खेल समाचारलाइफ़ स्टाइल

“मदर्स डे स्पेशल” , खिलाड़ियों ने भी किए अपने बचपन के दिनो को याद

मदर्स डे स्पेशल

मदर्स डे यानी मां का दिन। इस साल 10 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है।वैसे तो मां के लिए कोई एक निश्चित दिन नहीं होता है, लेकिन व्यस्त दिनचर्या के कारण यह दिन को मां के लिए समर्पित है। मां के दिए संस्कारों से ही बच्चों का भविष्य बनता है और वो अपने जीवन में कुछ अच्छा करते हैं।

इनी बातों को याद करते हुए खेल जगत के दिग्गजों नें अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सबने अपनी-अपनी मां के साथ वाली बचपन की तस्वीर साझा की। साथ ही सबने अपनी भावनाएं भी व्यकत की।

सचिन ने मां के साथ वाली बचपन की एक तस्वीर शेयर की। साथ ही लिखा, ‘‘आप मेरे लिए आई हैं, क्योंकि आप सबकुछ के अलावा हमेशा अद्भुत और अपूर्णीय हो। मेरे लिए आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए धन्यवाद।’’

आज के  दिन का मतलब होता है मां का दिन। पूरी दुनिया मदर्स डे में मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे मनाने का प्रमुख उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रदर्शित करना है। हर जगह  मनाने का तरीका अलग-अलग होता है, लेकिन इसका उद्देश्य एक ही होता है।

मां और बच्चे का रिश्ता प्रेम से भरा होता है जिसकी कोई तुलना नहीं होती। बच्चे को जरा ही तकलीफ होने पर भी मां बेचैन हो उठती है। वहीं तकलीफ के समय बच्चा भी मां को ही याद करता है। मां का दुलार और प्यार भरी पुचकार ही बच्चे के लिए दवा का कार्य करती है। इसलिए ही ममता और स्नेह के इस रिश्ते को संसार का सबसे खूबसूरत रिश्ता कहा जाता है। दुनिया का कोई भी रिश्ता इस रिश्ते से बड़ा नहीं होता।

Tags
Show More

Amit Jha

अमित झा पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं और इससे पहले लेखक के तौर पर मीडिया दरबार में काम करते थे, अब स्पोर्ट्सऑवर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

If you like our content kindly support us by whitelisting us Adblocker.