क्रिकेट

टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज की फिटनेस देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

कोरोना वायरस महासारी (Corona Virus) के कारण भारत में एक लंबे समय तक लॉकडाउन लागू था और अभी भी यह लॉकडाउन पूर्ण रूप से हटा नहीं है। लॉकडाउन की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी अपने परिजनों के साथ समय बिताने का मौका मिला है।

साथ ही कुछ खिलाड़ी इस लॉकडाउन में अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे है। जिसमें से एक भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भी है। उन्होंने इस लॉकडाउन में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है और नियमित अंतराल में वह सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो और तस्वीर शेयर करते हैं।

27 वर्षीय तेज गेंदबाज को इस खाली समय में कई बार जिम में पसीना बहाते देखा गया है। गुरुवार को सैनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया जिसमें वह शोल्डर्स वर्कआउट (shoulders workout) करते नजर आ रहे हैं। सैनी लॉकडाउन के चलते किसी आउटडोर प्रशिक्षण में भाग नहीं ले पाए इसलिए वह जिम में पसीना बहाकर खुद को फिट रख रहे हैं।

इससे पहले सैनी को इस साल फरवरी में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते देखा गया था। वह न्यूजीलैंड दौरे में टीम के लिए तीन प्रारूपों का हिस्सा थे। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी सैनी को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण सीरीज रद्द कर दी गई थी। सैनी अब 19 सितंबर से आईपीएल के 13वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आएंगे।

View this post on Instagram

If it would have been easy, I would not be on this path.

A post shared by Navdeep Saini (@navdeep_saini10_official) on

Tags
Show More

Amit Jha

अमित झा पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं और इससे पहले लेखक के तौर पर मीडिया दरबार में काम करते थे, अब स्पोर्ट्सऑवर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

If you like our content kindly support us by whitelisting us Adblocker.