क्रिकेटखेल समाचार

न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बनें केन विलियमसन

न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज केन विलियमसन ने टेस्ट करियर के 83वें टेस्ट में 7000 रन पूरे किए है।

न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन (Kane williamson) टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज केन विलियमसन ने टेस्ट करियर के 83वें टेस्ट में 7000 रन पूरे किए है।

पाकिस्तान के खिलाफ चल रहें दूसरे टेस्ट मैच 238 रन की पारी खेल विलियमसन ने यह मुकाम हासिल किया है। इस पारी में 28 चौके शामिल है।

विलियमसन ने हेनरी निकोल्स (Henry nicholls) के साथ चौथे विकेट के लिए 369 रन की साझेदारी की थी। जिसके बाद 157 रन के स्कोर पर हेनरी निकोल्स अपना विकेट गंवा बैठे थे। तीसरे दिन खेले के दौरान आई बारिश से पहले केन विलियमसन 199 रन बना चुके थे। खेल शुरू होने के बाद उन्हें अपना दोहरा शतक लगाने में ज्यादा समय नहीं लगा।

पिछले साल 2020 खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा था क्योंकि खिलाड़ी कोविड-19 के चलते ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। लेकिन इस साल की शुरुआत केन विलियमसन ने एक बेहतरीन ढंग से की है। रॉस टेलर और स्टीफन फ्लेमिंग के बाद केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में 7000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी है।

इस के साथ, खेल के सबसे लंबे प्रारूप में केन विलियमसन ने कई और नए रिकॉर्ड बनाए है। इनमें से कुछ यहां देखें

  1. विलियमसन पिछले तीन साल में टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अच्छी औसत रखने वाले बल्लेबाज बन गए है। वह इस मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टीव स्मिथ (Steve smith) जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों से आगे है।
  • 65.74 केन विलियमसन
  • 62.80 बाबर आजम
  • 58.81 मार्नस लाबुशेन
  • 53.53 हेनरी निकोल्स
  • 52.62 स्टीव स्मिथ
  • 52.56 विराट कोहली

केवल 12 ही खिलाड़ी ऐसे जिन्होंने केन विलियमसन से कम पारियों (Innings) में 7000 रन का मुकाम हासिल किया है। केन ने 7000 रन पूरे करने के लिए 144 पारियां खेली है।

केन विलियमसन साल 2016 के बाद दूसरे ऐसे कप्तान है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 10 से ऊपर शतक लगाए है। उन्होंने 2016 से अबतक 11 टेस्ट शतक लगाए है, वह इस मामले में केवल विराट कोहली से पीछे है। विराट कोहली ने बतौर कप्तान 16 टेस्ट शतक जड़े है।

विलियमसन और निकोल्स की चौथे विकेट के लिए 369 रनों की साझेदारी न्यूजीलैंड की सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉस टेलर और जैसी राइडर के नाम था। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 271 रनों की साझेदारी की है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

If you like our content kindly support us by whitelisting us Adblocker.